पटना:पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया को राष्ट्रीय पुरस्कार (mukhiya will get National Award in patna) दिया जाएगा. जिसे लेकर पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया. बैठक में उन्होंने सभी पंचायतों के मुखिया (Panchayati Raj Officer) से अपने-अपने पंचायतों में किए गए कार्यों की सूची बनाकर कार्यपालक सहायक (executive assistant patna) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन देने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें-सहरसा में मुखिया संघ ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी, अफसरशाही के खिलाफ जताई नाराजगी
लोगों ने जताया आक्रोश:पंचायत प्रतिनिधियों की चौथी बैठक में सभी मुखिया एवं पंचायत समितियों के द्वारा कई तरह की समस्याओं को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया है. लोगों का कहना है कि मुखिया का पदभार संभालने के बाद भी अभी तक कई वार्ड का एमबी बुक (मास्टर रॉल बुक) नहीं होने से कार्य प्रभावित हो रहा है. वहीं गांव में स्वास्थ्य समस्या, स्कूलों में शिक्षक की कमीं, मनरेगा एवं कृषि विभाग में अनियमितता और बिजली विभाग को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की हैं.