पटनाःराजधानी पटना में हत्या (Crime In Patna) का सिलसिला लगातार जारी है. दो दिन पहले एक मुखिया और दारोगा की हत्या के बाद एक बार फिर अपराधियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया को मौत के घाट उतार दिया. घटना जानीपुर थाना अंतर्गत फरीदपुर बाजार की है. जहां रामपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया नीरज कुमार को अपराधियों (Mukhiya Shot Dead In Patna) ने गोली मार दी. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंःप्रेम प्रसंग में पिट गए ASI, महिला मित्र से मिलने गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने बनाया बंधक
बताया जाता है कि घटना मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर फरीदपुर बाजार की है. जहां रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार पर बाइकसवार अपराधियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुए थे, इस बार वो सातंवे चरण के पंचायत चुनाव में रामपुर पंचायत से विजयी हुए थे. उनकी उम्र 35 वर्ष थी. ऐसे में चुनावी रंजिश को लेकर ही उनको गोली मारे जाने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मुखिया को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए.