पटनाः महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. 5 सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर गठबंधन के दल आपस में खींचातानी कर रहे हैं. सीट शेयरिंग को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने जहां राजद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाथनगर से कैंडिडेट की घोषणा कर दी. वहीं, अब वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने भी सिमरी बख्तियारपुर से उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है.
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन से अलग राह पकड़ते हुए सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. मुकेश सहनी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सिमरी बख्तियारपुर सीट पर लंबे अरसे से चुनाव की तैयारी कर रही थी, लिहाजा उन्होंने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.
ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत करते मुकेश सहनी 28 सितंबर को वीआईपी का नामांकन
हालांकि मुकेश सहनी ने उम्मीदवार का नाम अभी घोषित नहीं किया है. सहनी ने बताया कि अन्य जगहों पर उनकी पार्टी राजद को समर्थन करेगी. हालांकि सहनी ने यह भी स्पष्ट किया कि महागठबंधन में शामिल राजद-हम आमने-सामने रहेगी, इस स्थिति में उनका दल मांझी जी को मदद करेगा. मुकेश सहनी ने ऐलान करते हुए कहा कि उनका उम्मीदवार 28 सितंबर को नामांकन करेगा.
ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते मुकेश सहनी मांझी और सहनी ने पकड़ी अलग राह
आपको बता दें कि मुकेश साहनी ने नई पार्टी बनाने के बाद महागठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ा था. आरजेडी ने मुकेश साहनी को खास तवज्जो देते हुए 3 सीट दी थी. हालांकि लोकसभा चुनाव में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद उपचुनाव में आरजेडी की तरफ से कुछ खास तवज्जो नहीं मिल रही है. ऐसे में मांझी के बाद मुकेश साहनी ने अपनी अलग राह पकड़ ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि महागठबंधन के विभिन्न घटक दल अपनी-अपनी राहें अलग करते जा रहे हैं.
राजद की जगह मांझी को समर्थन करेंगे मुकेश सहनी पूर्व जदयू युवा अध्यक्ष संतोष कुशवाहा VIP में शामिल
वहीं, आज वीआईपी पार्टी ने ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत की. सहनी ने बताया कि 'चलें गांव की ओर' नाम से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव की भी तैयारी में पुरजोर तरीके से जुट गए हैं. राजधानी पटना के कार्यालय में मुकेश सहनी ने प्रेस वार्ता कर इस बारे में जानकारी दी. वहीं, शरद यादव के करीबी लोकतांत्रिक जनता दल नेता और जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ मुकेश सहनी का दामन थामा.