बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, विपक्ष दिन में सपने देखना छोड़ रात में सपने देखें: मुकेश सहनी - Mukesh Sahni

नए मंत्रिमंडल के विस्तार से वीआईपी सुप्रीमो को क्या कुछ उम्मीदें हैं. इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि वह एनडीए में है और एनडीए की सरकार में जो भी फैसला लिया जाएगा.

Mukesh Sahni
Mukesh Sahni

By

Published : Jan 25, 2021, 9:27 PM IST

पटना: प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार में लगातार विलंब हो रहा है. ऐसे में विपक्ष लगातार कह रहा है कि यह सरकार जल्द टूट जाएगी और एनडीए में सब कुछ सामान्य नहीं है. विपक्ष के इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए वीआईपी सुप्रीमो और सरकार के मंत्रीमुकेश सहनी ने कहा कि विपक्ष को दिन में सपने देखने की आदत हो गई है.

'विपक्ष के इन बयानों का कोई आधार नहीं है और विपक्ष दिन में सपने देखना छोड़ रात में सपने देखें. प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही हो जाएगा और सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम कर रही है. मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकार क्षेत्र में है और जब मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. तब इसकी सूचना सभी को मिल जाएगी': मुकेश सहनी, मंत्री बिहार सराकर

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:बंगाल में अभी नहीं लड़ेंगे चुनाव, विभाग में युवाओं को ध्यान में रखकर बना रहे हैं योजनाएं: मुकेश सहनी

नए मंत्रिमंडल के विस्तार से वीआईपी सुप्रीमो को क्या कुछ उम्मीदें हैं. इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि वह एनडीए में है और एनडीए की सरकार में जो भी फैसला लिया जाएगा. सभी की राय विचार से ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ यही चाहते हैं कि जिस प्रकार अन्य प्रदेशों में निषाद समाज को आरक्षण प्राप्त है. उस प्रकार बिहार में भी निषाद समाज को आरक्षण मिले. इसके लिए वह प्रयासरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details