बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने जारी किया एक और नया पोस्टर, बोले मृत्युंजय तिवारी- दम है तो दें जवाब - राजद नेता मृत्युंजय तिवारी

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने पोस्टर के माध्यम से एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि बिहार को लूट एक्सप्रेस और झूठ एक्सप्रेस के जरिए बर्बाद करने की साजिश हो रही है. एनडीए की सरकार प्रदेश की जनता को ठग रही है. जनता अब इनकी साजिश को समझ चुकी है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 23, 2020, 5:38 PM IST

पटना: आरजेडी की ओर से नया पोस्टर जारी कर कहा गया कि बिहार में डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है. ये ट्रबल इंजन की सरकार बिहार को बर्बाद कर रही है. राजद के इस नए पोस्टर से एक बार फिर से बिहार की सियासत गरमा गई है. इस पोस्टर को लेकर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए को चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो इसका जबाव दें.

'जनता को ठग रही है एनडीए की सरकार'
बता दें कि राजद ने पार्टी कार्यालय के ठीक सामने यह पोस्टर लगाया है. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने इस पोस्टर के माध्यम से एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि बिहार को लूट एक्सप्रेस और झूठ एक्सप्रेस के जरिए बर्बाद करने की साजिश हो रही है. एनडीए की सरकार प्रदेश की जनता को ठग रही है. जनता इनकी साजिश को समझ चुकी है.

पेश है रिपोर्ट

'बिहार को बचा सकता है तेजस्वी एक्सप्रेस'
मृत्युंजय तिवारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बिहार को बर्बादी से अब सिर्फ तेजस्वी एक्सप्रेस ही बचा सकती है. जेडीयू ने पोस्टर वार शुरू किया था और अब उसे हम खत्म करेंगे. अब देखना है कि पोस्टर के जरिए जेडीयू इसका क्या जवाब देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details