सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम बिहार दिल्ली/पटना: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घाटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी यादव से पूछताछ शुरू कर दी है. सीबीआई के बाद ईडी की इंट्री पर बिहार की सियासत गरम है. खुद तेजस्वी यादव इस कार्रवाई को सियासी बताकर बीजेपी पर हमलावर हैं. आरजेडी ये कह रही है कि केंद्रीय जांच ऐजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. हालांकि आरजेडी और बिहार के महागठबंधन नेताओं के आरोपों को पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नकार दिया. उन्होंने कहा कि जब सरकार में रहते हुए देवगौड़ा जी लालू को नहीं बचा पाए. तो तेजस्वी को कौन बचाएगा. जो जैसा करेगा उसे वैसा ही भरना पड़ेगा.
ये भी पढ़िये- ED-CBI के गलत इस्तेमाल करने के विपक्ष के आरोप पर बोले BJP MP- 'बेबुनियाद आरोप'
''विक्टम कार्ड खेलने से काम नहीं चलने वाला. आरोप लगाने से असलियत नहीं छिपती. क्या उन्होंने 150 करोड़ के फ्लैट को 4 लाख में नहीं खरीदा? इसका प्रमाण ईडी को देना होगा. इसी बारे में प्रवर्तन निदेशालय उनसे सवाल पूछ रही है. जिनको रेलवे में नौकरी दी उनकी जमीन कैसे पहुंची ये ईडी जानना चाहती है. सभी दस्तावेज खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दिल्ली पहुंचाया था. आज दोनों साथ घूम रहे हैं.''- सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम बिहार
'...जब लालू को देवगौड़ा भी नहीं बचा सके': सुशील मोदी ने पूछा कि तेजस्वी 150 करोड़ के दिल्ली के पॉश इलाके के 4 मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए? वो इसका जवाब नहीं दे रहे हैं. सिर्फ बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. भ्रष्टाचार कीजिएगा और भ्रष्ट आचरण में लिप्त रहिएगा और जब पोल खुलेगा तो कहिएगा कि हमें फंसाया जा रहा है. लालू यादव को देवगौड़ा सरकार में बचाया नहीं जा सका. देवगौड़ा सरकार को बनाने में लालू यादव ने मदद किया. वो भी उन्हें बचा नहीं पाए. चारा घोटाले के 4 मामलों में लालू यादव को सजा हुई.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम?: जब लालू यादव यूपीए पार्ट-1 की मनमोहन सरकार में रेल मंत्री थे तब गलत तरीके से रेलवे में नौकरियों की नियुक्ति करने का आरोप है. आरोप ये भी है कि जमीन के बदले नौकरी दी गई. चार्जशीट के मुताबिक लालू परिवार के कई सदस्यों ने जमीन और फ्लैट कौड़ियों के भाव खरीदे. तेजस्वी पर आंच तब पहुंची जब उनके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बंगले तक जांच पहुंची. ईडी ने छापा मारकर लालू यादव के करीबियों के घर से 1 करोड़ कैश और करोड़ों के जेवर बरामद किया था. इस मामले में लालू-राबड़ी और मीसा भारती से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. आरजेडी चीफ लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती अभी इस मामले में बेल पर हैं.