पटना:भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने पटना नगर निगम वार्ड नं-11 बेउर मोड़, मछली बाजार, गंगा विहार कॉलोनी, बेउर गांव सम्प हाउस, हसनपुरा रोड अस्थाई सम्प हाउस, बेतौड़ा, बादशाही पइन, न्यू महावीर कॉलनी बाईपास और आस-पास के इलाकों में बरसात से पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया.
बुडको के प्रबंध निदेशक से की बात
बेउर के आस-पास के इलाकों में बुडको की ओर से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहा है. कार्य की धीमी प्रगति के कारण पूरा इलाका अस्त-व्यस्त है. कहीं सड़क पर गड्ढा करके के छोड़ दिया गया है तो कहीं पूर्व निर्मित सड़क को तोड़ दिया गया है. लोग काफी परेशानी में हैं. इस बाबत मौके पर से ही सांसद ने बुडको के प्रबंध निदेशक रमन कुमार से फोन पर बात कर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 2 घायल, वारदात कैमरे में कैद
नगर निगम, पथ निर्माण और जल संसाधन विभाग में कोआर्डिनेशन की कमी
सांसद ने कहा कि बुडको पटना नगर निगम, पथ निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग में कोआर्डिनेशन का अभाव स्पष्ट दिख रहा है. अभी भी कई जगहों पर नाले पर अतिक्रमण है. न्यू महावीर कॉलोंनी में मंदिर के पीछे नाला की सफाई नहीं की गई है. वहां बड़े-बड़े घास हुए हैं. नाला आगे जाकर बायपास में जाकर अवरुद्ध हो जाता है. इसके कारण भीषण जल जमाव की समस्या होती है. सांसद ने कार्यपालक पदाधिकारी को तुरंत इसका हल निकालने को कहा.
2 दिनों में मिलेगा एनओसी
बेउर से हसनपुरा सड़क को पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाना है. लेकिन अभी तक नगर निगम द्वारा एनओसी नहीं दिया गया है. इस बाबत नगर निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा से सांसद ने दूरभाष पर बात की. उन्होंने कहा दो दिनों में एनओसी प्रेषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:MLC टुन्ना पांडेय को बीजेपी ने किया निलंबित, नीतीश के खिलाफ खोला था मोर्चा
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 43 एमएलडी क्षमता का एसटीपी तैयार है. इसका पिछले वर्ष प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया था. यहां पर 11 वार्ड के सीवरेज का जलशोधन किया जाएगा. लेकिन पाइपलाइन का कार्य पूरा नहीं होने के कारण पूरी क्षमता का उपयोग नहीं हो पा रहा है. सांसद ने धीमी कार्य करने वाली एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है.