पटना:पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर विधानसभा अंतर्गत पटना नगर निगम के वार्ड संख्या-2 के आस- पास केइलाकों का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दानापुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पटना नगर निगम वार्ड नं-2 के त्रिसुल बिहार कोलनी, मनोकामना मंदिर, विजय नगर, बसावन नगर और पाटलिपुत्र स्टेशन के आस- पास के इलाकों का कार्यपालक का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कोरोना नियंत्रण और बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर की बैठक
सांसद ने इलाके का लिया जायजा
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले सांसद का काफिला पाटलीपुत्र स्टेशन पहुंचा. जहां पूर्व वार्ड पार्षद दीपक चौरसिया ने बताया कि स्टेशन निर्माण के पूर्व इस तरफ का पानी रूपसपुर नहर में गिरता था. जो रेलवे ट्रैक के निर्माण के दौरान बंद हो गया. उसके बाद सांसद ने डीआरएम दानापुर को दूरभाष पर बात कर कहा कि जल जमाव से मुक्ति के लिए जल निकासी का रास्ता रेलवे को निकालना पड़ेगा. उसके बाद डीआरएम के निर्देश के बाद वरीय मंडल अभियंता ने सांसद को बताया कि पटना नगर निगम, पथ निर्माण विभाग और रेलवे के अधिकारियों की संयुत निरीक्षण कर समस्या का हल निकाला जाएगा.
निरीक्षण करते सांसद रामकृपाल यादव नाले की सफाई कराने का दिया निर्देश
तत्काल राहत के लिए सांसद ने कार्यपालक अधिकारी प्रतिभा सिन्हा को आनंद विहार कॉलोनी के पास नाले की सफाई करवा कर अस्थाई पंप लगाने का निर्देश दिया. जिससे कि बसावन नगर के इलाके में जल जमाव की समस्या नहीं हो. सांसद ने पाटलीपुत्र स्टेशन के नजदीक नाला और सड़क जो आशियाना नगर के बड़ा नाला तक जाएगा. उसका सर्वे करने का निर्देश पाटलीपुत्र अंचल के कार्यपाल अभियंता मोहन प्रसाद को दिया.