बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी पर मनोज तिवारी का सियासी हमला, कहा- जो मैट्रिक पास भी नहीं कर पाया वो कैसे करेगा विकास ?

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने भी जनता को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई है.

patna
पटना

By

Published : Oct 27, 2020, 8:37 PM IST

पटना(बख्तियारपुर):बिहार में चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. इसी क्रम मेंराजधानी से सटे बख्तियारपुर में एनडीए प्रत्याशी रणविजय सिंह के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करने भोजपुरी सीने स्टार सह दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी हकीकतपुर गांव पहुंचे. जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

मनोज तिवारी पहुंचे बख्तियारपुर
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने एनडीए सरकार में किये गए विकास कार्यों का बखान किया. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला करते हुए कहा कि जिनके माता पिता 15 साल तक मुख्यमंत्री हों और वो मैट्रिक पास न कर पाए. ऐसे में वह बिहार का विकास कैसे कर पाएंगे. मनोज तिवारी ने अपने भोजपुरी गाने के माध्यम से सभा में मौजूद लोगों के बीच समां बांध दिया. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए प्रत्याशी रणविजय सिंह को माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई दी.

विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details