बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फोर्स रिटायरमेंट आदेश पर बोली RJD: अक्षमता पैमाना है तो बिहार सरकार को रिटायर होना चाहिए - पटना

सरकार की ओर से गठित एक टीम 50 साल से ज्यादा उम्र वाले अक्षम कर्मचारियों की कार्यक्षमता का विश्लेषण करेगा. उनके काम का आकलन होगा कि वो सक्षम हैं या अक्षम. उसके बाद उनसे फोर्स रिटायरमेंट ली जाएगी.

Manoj jha
मनोज झा

By

Published : Jan 28, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली/पटना:राज्यसभा सांसद मनोज झाने बिहार सरकार के फोर्स रिटायरमेंट के आदेश पर तंज कसा है. मनोज झा ने कहा कि अगर रिटायरमेंट का पैमाना अक्षमता है तो बिहार सरकार को पहले रिटायर होना चाहिए.

सांसद मनोज झा ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में 40-45 साल के उम्र में लोगों को मुश्किल से नौकरी मिलती है. अब सरकार 50 से ज्यादा उम्र वाले लोगों को हटा देगी. सरकार को यह सब करने का सलाह कौन दे रहा है समझ में नहीं आ रहा.

'सीएम नीतीश किसी के दबाव में काम कर रहे हैं. यह सब जन विरोधी फैसले हैं. अगर रिटायरमेंट का पैमाना अक्षमता है और वह मायने रखता है तो बिहार सरकार को ही रिटायर हो जाना चाहिये'- मनोज झा, सांसद राज्यसभा

बयान देते राज्यसभा सांसद मनोज झा

मनोज झा ने कहा-कुछ दिन पहले भी बिहार सरकार ने एक और तुगलकी फरमान निकाला था कि सोशल मीडिया पर अगर कोई भी सांसद, विधायक या अफसर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मैं कहना चाहता हूं कि जनता क्या जन प्रतिनिधियों से सवाल नहीं कर सकती? जितने भी तुगलकी फरमान बिहार सरकार ला रही है उन सब को हम लोग पलटवा देंगे.

ये भी पढ़ेंःपटना नगर निगम जैव विविधता समिति की बैठक, लिए जाएंगे कई अहम फैसले

क्या है बिहार सरकार का आदेश
बता दें नीतीश सरकार ने सर्कुलर के जरिये आदेश दिया है कि वैसे अफसर या कर्मचारी जो 50 की उम्र पार कर गए हों और काम के लायक नहीं हैं. उन्हें फोर्स रिटायरमेंट दे दी जाये. इसके लिये एक टीम का गठन किया गया है. जो 50 साल से ज्यादा उम्र वाले अक्षम कर्मचारियों की कार्यक्षमता का विश्लेषण करेगा. उनके काम का आकलन होगा कि वो सक्षम हैं या अक्षम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details