बिहार

bihar

ETV Bharat / state

18 जनवरी को बिहार आएंगे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, भाजपा विधायक ने बताया मिनट टू मिनट कार्यक्रम - MP CM Mohan Yadav

MP CM Mohan Yadav: 18 जनवरी को मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव का बिहार दौरा है. कृष्ण चेतना विचार मंच के कार्यक्रम के बाद भाजपा नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे. मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे भाजपा विधायक ने खास जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर.

मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव का बिहार दौरा
मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव का बिहार दौरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 7:15 PM IST

पटनाः मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव 18 जनवरी को पटना आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर कृष्ण चेतना परिषद के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. कृष्ण मेमोरियल हॉल में उनका कार्यक्रम है. बीजेपी के विधायक नंदकिशोर यादव ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी दी. कहा कि मोहन यादव पटना के एयरपोर्ट पर दिन में 11:00 बजे पहुंचेंगे. वहां से सीधे कृष्ण चेतना विचार मंच के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाएंगे.

इस्कॉन मंदिर जाएंगे मोहन यादव :कार्यक्रम के बाद मोहन यादव बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां नेताओं के साथ उनकी बैठक होनी है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं से भी मिलने का काम करेंगे. इस दौरान 4:30 बजे शाम में इस्कॉन मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे और फिर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.

"18 जनवरी को MP सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम है. 11 बजे एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा. वहां से पटना कृष्ण मेमोरियल हॉल में श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद BJP कार्यलय में बैठक करेंगे और फिर 4:30 बजे शाम में इस्कॉन मंदिर पूजा करेंगे."-नंदकिशोर यादव, भाजपा विधायक

'यादव समाज के लोगों में खुशी': नंदकिशोर यादव ने कहा कि मोहन यादव के सीएम बनने से बिहार के यादव समाज के लोग काफी खुश हैं. भारतीय जनता पार्टी की जिस तरह से तीन राज्यों में जीत हुई और मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया, निश्चित तौर पर बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से यादव समाज के लोग भी उनके अभिनंदन के लिए पटना पहुंच रहे हैं. नंदकिशोर यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार यादव को आगे बढ़ने का काम किया है.

'बिहार में दिखेगा असर': भाजपा विधायक ने कहा कि जगदंबी प्रसाद यादव को जनसंघ से टिकट मिला था, वह जीतकर केंद्र में मंत्री तक बने थे. निश्चित तौर पर बिहार में कोई पार्टी यह अगर दावा करती है कि यादव का वोट बैंक उसका ही है, वह गलत है. भारतीय जनता पार्टी को भी यादवों ने साथ दिया है और जिस तरह से भाजपा ने इस बार मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना कर एक उदाहरण पेश किया है, कहीं न कहीं इसका असर बिहार में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः'लालू यादव मिसाइल तो मोहन यादव छुरछुरी, दोनों में तुलना करना बेकार', MP सीएम के बिहार दौरे पर RJD

ABOUT THE AUTHOR

...view details