पटनाः मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव 18 जनवरी को पटना आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर कृष्ण चेतना परिषद के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. कृष्ण मेमोरियल हॉल में उनका कार्यक्रम है. बीजेपी के विधायक नंदकिशोर यादव ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी दी. कहा कि मोहन यादव पटना के एयरपोर्ट पर दिन में 11:00 बजे पहुंचेंगे. वहां से सीधे कृष्ण चेतना विचार मंच के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाएंगे.
इस्कॉन मंदिर जाएंगे मोहन यादव :कार्यक्रम के बाद मोहन यादव बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां नेताओं के साथ उनकी बैठक होनी है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं से भी मिलने का काम करेंगे. इस दौरान 4:30 बजे शाम में इस्कॉन मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे और फिर मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.
"18 जनवरी को MP सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम है. 11 बजे एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा. वहां से पटना कृष्ण मेमोरियल हॉल में श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद BJP कार्यलय में बैठक करेंगे और फिर 4:30 बजे शाम में इस्कॉन मंदिर पूजा करेंगे."-नंदकिशोर यादव, भाजपा विधायक