बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू की रैली में गया से 50 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने का दावा - Patna

गया के गांधी मैदान से शनिवार को सांसद विजय मांझी और विधान पार्षद मनोरमा देवी कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ पटना के लिए रवाना हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद विजय मांझी ने कहा कि गया से 50 हजार कार्यकर्ता भाग लेने के लिए पटना कूच कर चुके हैं.

गया
गया

By

Published : Feb 29, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:05 PM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग सात महिने का समय है लेकिन बिहार का चुनावी तपमान अभी से बढ़ गया है. बता दें कि सीपीआई, एलजेपी, आरजेडी के बाद जेडीयू ने भी चुनावी आगाज कर दिया है. रविवार को पटना के गांधी मैदान में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

पटना के लिए रवाना होते जेडीयू कार्यकर्ता

जेडीयू कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना
बता दें कि एक मार्च को जेडीयू पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है. जिसमे पूरे राज्य से जेडीयू के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. इसी क्रम में गया जिले से भी बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता भाग लेने के लिए पटना के लिए रवाना हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'50 हजार कार्यकर्ताओं ने किया पटना कूच'
गया के गांधी मैदान से शनिवार को सांसद विजय मांझी और विधान पार्षद मनोरमा देवी कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ पटना के लिए रवाना हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद विजय मांझी ने कहा कि गया से 50 हजार कार्यकर्ता भाग लेने के लिए पटना कूच कर चुके हैं. वहीं, एमएलसी मनोरमा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर से गद्दी पर बैठाने के उद्देश्य हम लोग गया, अरवल और जहानाबाद के कार्यकर्ताओं के साथ पटना जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details