पटना: मोकामा विधानसभा उपचुनाव (Mokama by Election 2022) में आज लोजपाआर सुप्रीमो चिराग पासवान (MP Chirag paswan) की भी एंट्री हो गयी. भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी के लिये रोड शो कर रहे चिराग पासवान ने लोगों से भाजपा के लिए समर्थन की अपील की. चिराग पासवान के रोड शो में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि महागठबंधन में ईमानदारी और नैतिकता नहीं है.
ये भी पढ़ें- चिराग गए BJP के साथ तो बोले नीतीश- ऊ तो वहीं था, तेजस्वी को देखकर कहा- इसको ही आगे बढ़ाना है
चिराग ने बीजेपी के लिए किया रोड शो : लोजपाआर सुप्रीमो चिराग पासवान ने मोकामा की जनता से अपना जन्म दिवस गिफ्ट के रूप में भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी की ऐतिहासिक जीत मांगी है. मोकामा में सोनम देवी के लिए रोड शो के बाद मोकामा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाह रही है. आगामी उपचुनाव में कमल खिलने जा रहा है. चिराग पासवान ने नीतीश-लालू गठबंधन पर भी हमला बोला और कहा कि नये गठबंधन में सब कुछ पुराना है. हमारी बीजेपी से कोई सौदेबाजी नहीं हुई है. शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हुई है. दो दिन पहले अमित शाह जी से मुलाकात के दौरान ये तय हुआ कि गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन करें.
''हमारी बीजेपी से कोई सौदेबाजी नहीं हुई है. हमारी बातचीत हुई है. राजनीति में जब गठबंधन होता है तो वो विचारों और मुद्दों के आधार पर होता है. लंबे समय से मेरी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत चल रही थी. दो दिन पहले मेरी मुलाकात अमित शाह जी से हुई. उसमें तय हुआ है कि मेरी पार्टी गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में बीजेपी का समर्थन करेगी. गठबंधन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. कुछ बिंदु रह गए हैं. उसपर आगे चर्चा होगी''- चिराग पासवान, जमुई सांसद और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मोकामा में बीजेपी के लिए वोट मांगते चिराग
अमित शाह से मुलाकात के बाद बदले चिराग: लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने स्वीकार किया है कि गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत के बाद बिहार में भाजपा को लोजपा ने समर्थन दिया है. मोकामा में मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा से सियासी सौदेबाजी से इनकार किया और कहा कि कुछ दिनों तक भाजपा से दूरी रही, मगर अब प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को समर्थन का निर्णय लिया गया है.