पटना:राजधानी की सड़कें कैसी हो, उनकी गुणवत्ता कैसी हो, बेहतर देखभाल कैसे किया जाए. इसके लिए आईआईटी पटना ने एक और पहल की है. दरअसल, आईआईटी पटना ने नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी NHIDCL के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर (MoU Between IIT Patna and NHIDCL) किया है. इस एमओयू का उद्देश्य बेहतर सड़कों के लिए तकनीकी और नवीन सूचनाओं का आदान प्रदान करना है.
यह भी पढ़ें:पटना IIT कैंपस में हुआ गणित को आसान बनाने का कार्यक्रम, सभी जिलों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
NHIDCL भारत सरकार की कंपनी:आईआईटी पटना के फैकेल्टी और पीआरओ प्रोफेसर नीलाद्री दास ने बताया कि NHIDCL भारत सरकार की सड़क परिवहन और राजमार्ग राजमार्ग मंत्रालय की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. यह कंपनी सर्वेक्षण को बढ़ावा देती है. साथ ही साथ में सड़कों की स्थापना, सड़कों की डिजाइन और उसके निर्माण के साथ उसके संचालन और रखरखाव की भी जिम्मेदारी संभालती है. इन सड़कों में नेशनल हाईवे के अलावा वैसी सड़कें भी शामिल हैं, जिनका सामरिक उद्देश्य है.
यह भी पढ़ें:IIT पटना कैंपस पहुंचे बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री, नई तकनीक को लेकर दिए निर्देश
नई तकनीक साझा करने का समझौता:एमओयू पर साइन आईआईटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर टीएन सिंह (IIT Patna Director TN Singh)और NHIDCL के प्रबंध निदेशक चंचल कुमार ने किया. इस एमओयू का उद्देश्य राजमार्ग इंजीनियरिंग और अन्य संबंधित क्षेत्रों में नए तकनीक और प्रौद्योगिकी पर ज्ञान को एक दूसरे से साझा करना है. एनएचआईडीसीएल और आईआईटी पटना दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में प्रमुख राष्ट्रीय संगठन है. एकदूसरे की मदद करने के इरादे से अपनी सर्वोत्तम क्षमता और अधिकतम पारंपरिक सहयोग के साथ राष्ट्रीय उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए दोनों संस्थान टीम के रूप में काम करेगी.
"इस एमओयू का उद्देश्य राजमार्ग इंजीनियरिंग और अन्य संबंधित क्षेत्रों में नए तकनीक और प्रौद्योगिकी पर ज्ञान को एक दूसरे से साझा करना है. देश के दोनों प्रमुख राष्ट्रीय संगठन एकदूसरे की मदद करने के इरादे से अपनी सर्वोत्तम क्षमता और अधिकतम पारंपरिक सहयोग के साथ राष्ट्रीय उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए एक टीम के रूप में काम करने के इच्छुक है"- प्रोफेसर नीलाद्री दास, पीआरओ, आईआईटी पटना