बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Police Day 2023: DGP आरएस भट्टी ने बिहार पुलिस की बाइक रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

राजधानी पटना में बिहार पुलिस दिवस 2023 (Bihar Police Day 2023) का आगाज हो गया है. यह कार्यक्रम 27 फरवरी तक हर्षोल्लास के साथ माना जाएगा. आज इसकी शुरुआत मोटरसाइकल रैली को झंडी दिखाकर की गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पुलिस दिवस 2023
बिहार पुलिस दिवस 2023

By

Published : Feb 20, 2023, 2:40 PM IST

बिहार पुलिस दिवस 2023

पटना:बिहार पुलिस दिवस 2023 की आज से शुरुआत हो गई है. पुलिस दिवस की शुरुआत राज्य के DGP आर एस भट्टी (State DGP RS Bhatti) ने मोटरसाइकल रैली को झंडी दिखाकर की. दरअसल DGP ने सरदार पटेल भवन परिसर से जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली को झंडी दिखाकर जन जन की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया. इस मौके पर DG पुलिस निगम विनय कुमार, ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार समेत तमाम आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें-Republic Day 2023: बिहार पुलिस के 19 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान

निकाली गई जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली: पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यह जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली टोला मोहल्ला से लेकर वार्ड तक जायेगी. इस रैली में शामिल पुलिसकर्मी आम लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं और सुझाव से पहले खुद और बाद में अपने सीनियर पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाएंगे. बता दें कि बिहार पुलिस दिवस को आज से 27 फरवरी तक मनाया जाएगा. जिसको लेकर बिहार पुलिस तैयारियों में जुट गई है. इन 7 दिनों में बिहार के हर जिले के हर थाने के पुलिसकर्मी हर वार्ड टोला तक जाकर आम इंसान से मुलाकात करेंगे.

रक्तदान का होगा आयोजन: बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर इस वर्ष पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि बिहार के सभी जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा अपने-अपने जिले में रक्तदान किया जाएगा. इससे आम जनता को जरूरत पड़ने पर मदद मिल सकेगी. 26 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसका कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details