बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: तीन बच्चों की मां ने पति को छोड़कर प्रेमी से रचाई शादी, गिरफ्तार - पटना महिला प्रेमी से शादी

पटना में तीन बच्चों की मां ने पति को छोड़कर प्रेमी से शादी रचा ली. हालांकि पति की शिकायत के बाद पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

patna women arrested
patna women arrested

By

Published : May 20, 2021, 6:28 PM IST

पटना:फतुहा थाना क्षेत्र के वरुणा गांव में तीन बच्चे की मां ने पहले पति को छोड़कर अपने पड़ोसी से शादीरचा ली और फरार हो गई. पहले पति ने मामला दर्ज कर पुलिस से पत्नी की बरामदगी की मांग की है. बता दें कि साल 2014 में खुशरूपुर निवासी निर्मला की शादी फतुहा के वरुणा निवासी अमरजीत से हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी.

ये भी पढ़ें-लापरवाही की हद! पटना में खुले में जलाए जा रहे RTPCR सैंपल, मेडिकल वेस्टेज प्रोटोकॉल का उल्लंघन

प्रेमी संग फरार
जावकारी के अनुसार, तीन बच्चे होने के बाद निर्मला को मायके में रहने वाले पड़ोसी सूरज से प्यार हो गया. जिसके बाद वह दिसम्बर महीने में सबकुछ छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. पहले पति की शिकायत पर फतुहा थाना पुलिस ने 17 मई को खुसरूपुर से निर्मला को हिरासत में लिया है. हिरासत में लेने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई. तबियत बिगड़ता देख पुलिस ने फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बताया कि निर्मला का गर्भपात हुआ है. जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ी है.

गर्भपात करने का आरोप
महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है. निर्मला ने पहले पति, सास और ससुर पर गर्भपात करने का आरोप लगाया है. वहीं पति और ससुर ने भी निर्मला पर कई गम्भीर आरोप लगाये हैं. पुलिस पर भी निर्मला के परिवार ने पीटने का आरोप लगा है. जिसे फतुहा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने आधारहीन बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. फतुहा डीएसपी राजेश मांझी ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details