बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मां ने पुत्रों की लम्बी आयु के लिए किया जिउतिया पर्व

सभी माताएं अपने पुत्रों की लंबी आयु के लिए जिउतिया पर्व करती हैं. तीन दिनों तक चलने वाले पर्व के दूसरे दिन मां निर्जला उपवास रह कर भगवान लव-कुश की पूजा अर्चना कर मंगल कामना करती है.

जिउतिया पर्व

By

Published : Sep 23, 2019, 3:15 AM IST

Updated : Sep 23, 2019, 4:22 AM IST

पटना: देश भर में रविवार को जिउतिया पर्व की धूम रही. वहीं, बिहार में पुत्रों की दीर्घ आयु के लिए माताओं ने जिउतिया पर्व की निर्जला व्रत कर मंगल कामना की. राजधानी पटना में माताओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को गंगा एवं अन्य जलाशयों में स्नान कर जीमूतवाहन की कथा का श्रवण किया. इस पर्व में भगवान श्री राम के पुत्र लव-कुश की पूजा होती है.

भगवान श्री राम के पुत्र लव-कुश की पूजा करती माताएं

तीन दिनों का पर्व
तीन दिनों तक चलने वाले पर्व के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन निर्जला व्रत और अंतिम दिन पारण यानी स्वादिष्ट भोजन के साथ इस पर्व का समापन होता है. सभी माताएं अपने पुत्रों की जीवन में सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना करती हैं. इस मौके पर भगवान का मंगल गीत गाकर इस पर्व की सफल कामना की जाती है.

माताओं ने रखा जिउतिया पर्व का निर्जला व्रत

लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत
पुत्रों की लम्बी आयु, परिवार में सुख-समृद्धि और शांति के लिए देश भर की सभी मां निर्जला व्रत जिउतिया पर्व के रुप में करती है. आखिरी दिन विभिन्न प्रकार के फल और मिष्ठान के साथ सभी माताएं लव-कुश की पूजा कर मंगल गीत गाकर इस पर्व की महत्त्ता को जानती है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 4:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details