मसौढ़ी : एक तरफ जहां पूरे बिहार में महिलाएं अपने बच्चे के लिए जितिया का पर्व मनाने में व्यस्त थीं. वहीं दूसरी तरफ एक दर्दनाक घटना में मसौढ़ी की एक मां और बेटी की जान चली गई. दरअसल, अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र में खेत में पड़े करंट लगने से मां- बेटी की मौतहो गई है. मृतक मां-बेटी की पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के लालसा चक गांव की उर्मिला देवी और उसकी पुत्री रजिया कुमारी के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें :पटना: करंट लगने से शादीशुदा दो सगी बहनों की मौत, हादसे का जिम्मेदार मिस्त्री फरार
घास काटने गई थी मां बेटी : इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मां-बेटी गांव के ही बाजार में घास काटने के लिए गई थी. घास काटने के बाद जब वह वापस लौट रही थी, तो खेत में पड़े नंगे तार की चपेट में आ गई. इसकी वजह से दोनों मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी काफी देर बाद राहगीरों ने धनरूआ थाना को दी. घटना की जानकारी पाते ही धनरूआ थाना दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस : काफी देर तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका था. क्योंकि मृतका का पुत्र कहीं बाहर रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतका के पुत्र के आने के बाद ही आगे की काम क्रिया किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मौके पर ही कैंप कर रही है.
"ग्रामीणों से उन्हें करंट लगने से मौत की खबर मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, धनरुआ