बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : करंट लगने से मां-बेटी की मौत, खेत में पड़े नंगे तार पर रख दिया था पांव - Mother and daughter died in Patna

बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में शनिवार को करंट लग जाने मां-बेटी की जान चली (Mother and daughter died in Patna) गई. दरअसल, दोनों खेत में घास काट रही थी. इसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गई. इससे दोनों मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
धनरुआ थाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 7:49 PM IST

मसौढ़ी : एक तरफ जहां पूरे बिहार में महिलाएं अपने बच्चे के लिए जितिया का पर्व मनाने में व्यस्त थीं. वहीं दूसरी तरफ एक दर्दनाक घटना में मसौढ़ी की एक मां और बेटी की जान चली गई. दरअसल, अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र में खेत में पड़े करंट लगने से मां- बेटी की मौतहो गई है. मृतक मां-बेटी की पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के लालसा चक गांव की उर्मिला देवी और उसकी पुत्री रजिया कुमारी के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें :पटना: करंट लगने से शादीशुदा दो सगी बहनों की मौत, हादसे का जिम्मेदार मिस्त्री फरार

घास काटने गई थी मां बेटी : इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मां-बेटी गांव के ही बाजार में घास काटने के लिए गई थी. घास काटने के बाद जब वह वापस लौट रही थी, तो खेत में पड़े नंगे तार की चपेट में आ गई. इसकी वजह से दोनों मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी काफी देर बाद राहगीरों ने धनरूआ थाना को दी. घटना की जानकारी पाते ही धनरूआ थाना दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस : काफी देर तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका था. क्योंकि मृतका का पुत्र कहीं बाहर रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतका के पुत्र के आने के बाद ही आगे की काम क्रिया किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मौके पर ही कैंप कर रही है.

"ग्रामीणों से उन्हें करंट लगने से मौत की खबर मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, धनरुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details