पटना: भारत के कई शहर ऐसे हैं जहां प्रदूषण का स्तर हमेशा चिंता का विषय बना रहता है. इस बीच चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है, जो दर्शाता है कि देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली नहीं कोई और है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में बिहार (Bihar Air Quality Index) का सिवान पहले नंबर पर (Siwan Most Polluted In bihar) है. सीवान मंगलवार को देशभर में सबसे प्रदूषित शहर बन गया. सीवान का वायु गुणवत्ता सूचकांक 433 पर जा पहुंचा है.
ये भी पढ़ेंःबिहार की हवा खराब: देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में ये तीन शहर
सिवान देश का सबसे प्रदूषित शहर : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई लेवल 294 और पटना का 303 है, जबकि सीवान का एक्यूआई लेवल 433 पहुंच गया (siwan has deadliest aqi) है. बेतिया का सूचकांक 424 और मोतिहारी का 413 रहा है. इसके बाद दरभंगा का 347, कटिहार का 396, मुजफ्फरपुर का 396 और छपरा (सारण) का एक्यूआई लेवल 335 है.
कई जिलों में वायु प्रदूषण ज्यादाः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दावा किया था कि वायु प्रदूषण को लेकर उपाय किए जाएंगे पर वह नहीं दिखा रहा. राज्य के कई जिलों में वायु प्रदूषण हो गया है और लोग दूषित वायु सांस के रूप में लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इस साल अप्रैल महीने से ही डीजल संचालित ऑटो को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. उसके बाद वायु प्रदूषण का स्तर कम हुआ था.
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्सः बता दें कि एक्यूआई (Bihar Air Quality Index) 50 के नीचे हो तो हवा सबसे अच्छी होती है. 50 से 100 के बीच संतोषजनक और 100 से ऊपर जाने पर इसे प्रदूषित (most polluted cities in india) माना जाता है. 100-200 के बीच एक्यूआई को संतुलित, 200-300 के बीच खराब, 300-400 तक बहुत खराब और 400 से ऊपर खतरनाक स्तर होता है. एक्यूआई जितना ज्यादा होगा, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज्यादा होने लगेंगी..