बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूल संचालक से झड़प के बाद गुस्साए ग्रामीणों को समझाने आए SI को लोगों ने बनाया बंधक - clash

दरअसल ग्रामीणों की नाराजगी थी कि इस स्कूल की बसें काफी तेज गति से जाती है. इससे आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. वहीं, बुधवार को तेज रफ्तार बस ने एक ग्रामीण को धक्का मार दिया.

बंधक सब इंस्पेक्टर

By

Published : Jul 10, 2019, 1:58 PM IST

पटना: जिले के रामकृष्णा नगर में एक निजी स्कूल के संचालक और स्थानीय ग्रामीणों में झड़प हो गई. इसके बाद निजी स्कूल संचालक के सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग कर दी. फायरिंग से आक्रोशित लोगों ने स्कूल संचालक के साथ मारपीट की और उनके हथियार भी तोड़ दिए. मौके पर पहुंचे रामकृष्ण नगर थाना के सब इंस्पेक्टर को लोगों ने आधे घंटे तक बंधक बना कर रखा.

हंगामा करते ग्रामीण

दरअसल ग्रामीणों की नाराजगी थी कि इस स्कूल की बसें काफी तेज गति से जाती है. इससे आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. वहीं, बुधवार की सुबह भी तेज रफ्तार बस ने एक ग्रामीण को धक्का मार दिया. लेकिन स्कूल संचालक ग्रामीणों की बात सुनने के बजाए रंगदारी पर उतर आए.

स्कूल संचालक के कहने पर गार्ड ने की फायरिंग
फायरिंग करने के मामले पर सुरक्षाकर्मी ने बताया कि स्कूल संचालक के कहने पर उसने गोली चलाई. लेकिन गोली किसी को लगी नहीं. पीड़ित ने बताया कि मैं अपने बच्चों के स्कूल पहुंचाने के लिए गया था तभी निजी स्कूल के बस ने धक्का मार दिया. ड्राइवर को कहने पर उसने हमारे साथ मारपीट की. स्थानीय लोगों ने जब हंगामा किया तो स्कूल के संचालक ने आकर गाली-गलौज की और अपने सुरक्षाकर्मी से फायरिंग करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details