पटना:राजधानी पटना में कोरोना महामारी गंभीर रूप से बढ़ते ही जा रहा है. संक्रमण के मिलते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की सुविधा भी बढ़ाई गई है और पटना में लगभग 54 केंद्रों पर कोरोना का जांच कराया जा रहा है. तीन चार केंद्रों को छोड़कर अन्य सभी जगह पर रैपिड एंटीजन किट से कोरोना का जांच हो रहा है. पटना के सिविल सर्जन ने बताया कि यहां प्रतिदिन पंद्रह सौ से अधिक कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं.
'रैपिड एंटीजन किट से 30 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव'
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने कहा कि पटना में जो रैपिड एंटीजन किट से जांच हो रहा है. उसमें लगभग 30 फीसदी रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रहे हैं. पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों में 80 प्रतिशत ए सिम्पटोमैटिक हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उससे यह महसूस किया जा रहा है कि संक्रमण पूरी तरह से पटना में फैल चुका है. जहां भी जांच हो रहे हैं वहां काफी संख्या में लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी 25 से 30 प्रतिशत पॉजिटिव रिपोर्ट मिल रहे हैं. उससे अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि कई लोग ऐसे भी होंगे जो संक्रमण से उबर चुके होंगे.