पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते दो दिन में बिहार में एक बार फिर से 2480 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावे जांच के बारे में बात करें को बीते 24 घंटे में 16,275 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 15.23 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने और 14 लोगों की संक्रमण से मौत की पुष्टि की है. अब तक इस महामारी से 280 लोग काल के गाल में समा चुके हैं.
बढ़ाई गई कोरोना जांच की संख्या
राहत की बात यह है कि प्रदेश में अब कोरोना की जांच तेजी से किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे 16 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है. सोमवार को 14 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए थे. सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि हर हाल में इस महीने के अंत तक करीब 20 हजार सैंपल की जांच रोज की जाएगी.
संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार के पार
बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार के पार हो गया है. प्रदेश में अब तक 4 लाख 86 हजार 835 सैंपल की जांच की गई है. जिसमें 43,581 संक्रमित मिल चुके हैं. पटना में ही पॉजिटिव मामलों की संख्या 7,481 तक पहुंच गई है.