पटना: कोरोना संक्रमण ने विधायी कार्यों पर भी प्रभाव डाला है. विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा भवन में ना होकर ज्ञान भवन में आयोजित करने का फैसला लिया गया है. सत्र को लेकर ज्ञान भवन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है.
पटना के ज्ञान भवन में होगा मानसून सत्र का संचालन, तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप - पटना के ज्ञान भवन
पटना के ज्ञान भवन के बड़े हॉल में मानसून सत्र का आयोजन होगा. सत्र को देखते हुए विधानसभा सचिवालय का पूरा अमला तैयारियों में जुटा है.
5 फीट की दूरी पर बैठेंगे मंत्री
दरअसल, ज्ञान भवन के बड़े हॉल में मानसून सत्र का आयोजन होगा. सत्र को देखते हुए विधानसभा सचिवालय का पूरा अमला तैयारियों में जुटा है. अध्यक्ष के बैठने के लिए मंच पर व्यवस्था हो रही है. इसके अलावा विपक्ष के बैठने की भी जगह है. मंत्रियों के बैठने के लिए जगह सुनिश्चित की जा चुकी है. इसके अलावा विधायकों को भी दूरी बनाकर बैठने के लिए नियम सुनिश्चित किया जा रहा है.
3 से 6 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र
बता दें कि बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 3 से 6 अगस्त तक चलेगा. कोरोना संकट की वजह से मानसून सत्र छोटा रखने का निर्णय लिया गया है. नीतीश सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह आखिरी सत्र होगा, क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा का चुनाव होना है.