पटना: मानसून बिहार पहुंच चुका है और कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. राजधानी में भी सोमवार को झमाझम बारिश हुई. आम लोगों को इस बारिश काफी राहत मिली है.
मानसून के पहुंचते ही बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना में झमाझम बारिश - weather news
सोमवार को पटना सहित कई जिलों में मानसून की झमाझम बारिश हुई है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं मानसून की इस बारिश के किसानों को काफी फायदा होगा.
इस बारिश से आम लोगों को गर्मी से तो जरूर निजात मिली है. इस बारिश से किसानों को काफी फायदा होगा. बारिश नहीं हो पाने की वजह से धान की खेती में काफी देरी हो रही थी. लेकिन मानसून की पहली बारिश नगर निगम के लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है.
राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव
मौसम विभाग ने 48 घंटे के अंदर राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई थी. बिहार के कई जिले में मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है. राजधानी के कई इलाकों में बारिश के कारण जमजमाव हो गया है. वहीं मानसून की पहली बारिश ही नगर निगम के लिए चुनौती साबित होती दिख रही है.