पटना:जिले के दानापुर में एक युवक ने फोन करके छात्रा के साथ छेड़खानी, जबरन शादी करने का दबाव और हत्या करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने फुलवारीशरीफ से आरोपी शाहिद को गिरफ्तार किया है. पीड़िता की मां ने स्थानीय थाना में फुलवारीशरीफ के नौशा निवासी शाहिद के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था.
पटना: छेड़खानी और जबरन शादी की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार - Threatened to forcibly marry
पटना के दानापुर में छात्रा के साथ छेड़खानी और जबरन शादी करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
दर्ज प्राथमिकी में छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी को फोन कर फुलवारीशरीफ के नौशा निवासी शाहिद छेड़खानी करता है और शादी करने का दबाब डालता था. साथ ही पिता और भाई की हत्या करने की धमकी भी देता था.
दानापुर छात्रा के साथ छेड़खानी और जबरन शादी करने की धमकी देने के और छात्रा के माता पिता हत्या करने धमकी देने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी शाहिद को फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.