बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां, मसौढ़ी में मां के सामने नाबालिग से छेड़छाड़ - नाबालिग के साथ छेड़छाड़

बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे किसी भी घटना को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. वहीं राजधानी में गांव के ही दो युवकों ने मां के सामने ही नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है.

नाबालिग के साथ छेड़छाड़
नाबालिग के साथ छेड़छाड़

By

Published : Feb 2, 2021, 10:58 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 11:12 AM IST

पटना:जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीयनाबालिग के साथ छेड़छाड़करने का मामला सामने आया है. गांव के ही दो युवकों ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है.

शौच के लिए जा रही था नाबालिग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाबालिग अपनी मां के साथ शौच के लिए जा रही थी. इस दौरान गांव के ही दो युवकों ने नाबालिग के मां सामने ही छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने लगे. अपनी आंखों के सामने बेटी के साथ छेड़खानी होते देख नाबालिग की मां शोर मचाने लगी.

इसे भी पढ़ें:भागलपुर: नवगछिया में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत

मां-बेटी को किया जख्मी
शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर आने लगे. ग्रामीणों को देख दोनों युवकों ने मां-बेटी को पीटकर जख्मी कर दिया. इसके साथ ही धमकी देते हुए फरार हो गए. युवकों ने नाबालिग मां के सिर पर प्रहार कर दिया है. जिससे नाबालिग के मां का सिर फट गया है. इस संबंध में नाबालिग अपने गांव के ही दोनों युवकों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

छेड़खानी और मारपीट के मामले को लेकर मां-बेटी थाने में आई थी. मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.-राजू कुमार,थानाध्यक्ष

Last Updated : Feb 2, 2021, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details