पटना: जिले में एक आठवीं क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपने पड़ोस के ही एक युवक पर हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला जिले के पटना सिटी का है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में एक नाबालिग छात्रा के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने हथियार के बल पर दुष्कर्म किया. पीड़िता के घर में कोई नहीं था. परिजनों के आते ही पीड़िता ने इस घटना की जानकारी दी. उसके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया.