नई दिल्ली/ पटनाःमोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया है. वे पिछले 7 दिनों से फरार चल रहे थे. विधायक के पैतृक गांव नदवां में AK-47 और 2 हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद UAPA एक्ट के तहत बाढ़ थाने में FIR दर्ज की गई थी.
सरेंडर से पहले जारी किया तीन वीडियो
बता दें कि अनंत सिंह ने सरेंडर से पहले तीन वीडियो जारी किया था. एक वीडियो विधायक ने कोर्ट में सरेंडर करने की बात कही है थी. हालिया वीडियो में अनंत सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था. इस वीडियो में सिंह ने कहा कि वह कोर्ट में सरेंडर करेंगे. बाढ़ थाने में बाहुबली पर केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटकते देख विधायक अपने पटना स्थित सरकारी आवास से फरार हो गए थे.
अनंत सिंह का जारी तीसरा वीडियो UAPA एक्ट का समाधान
ऐसा माना जा रहा था कि बाहुबली UAPA एक्ट का समाधान खोज रहे हैं. आखिर इस एक्ट से बचने का उपाय क्या हो सकता है? क्योंकि UAPA ना केवल अनन्त सिंह बल्कि उनके वकील के लिए भी एक चुनौती है. अनन्त सिंह पहले व्यक्ति है जिन पर बिहार में UAPA एक्ट लगाया गया है.
जानकारी देते पत्रकार नीरज त्रिपाठी क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि गैर कानूनी हथियार रखने के आरोप में फंसे मोकामा विधायक अनंत सिंह 17 अगस्त की रात में फरार हो गए थे. जिसके बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गईं थी. बाहुबली विधायक पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा था. अनंत सिंह पर (UAPA)अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस विधायक को गिरफ्तार करने पटना स्थित आवास पहुंची थी. हालांकि, पुलिस को निराश हाथ लगी थी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाहुबली फरार हो चुके थे.