पटना: मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजा गया है. एके-47 मामले में अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया था. यहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजने का आदेश दिया है. जेल पहुंचे अनंत सिंह कैदी नंबर 13 हजार 6 सौ 17 बने.
अनंत सिंह को बेऊर जेल के डिविजन वार्ड में रखा गया है. बता दें कि इसी वार्ड में राजबल्लभ यादव भी हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह ने राजबल्लभ के साथ मिलकर डिनर में चावल, दाल, परवल और आलू की भुजिया खाई है.
पेशी के लिए लाए गए अनंत सिंह खाने को मना कर दिया था
अनंत सिंह को वार्ड में भेजने के पहले जिला प्रशासन ने उनकी मेडिकल जांच भी करवाई. मेडकिल जांच के बाद जब अनंत सिंह को डिविजन वार्ड भेजा गया. यहां उन्होंने पहुंचते ही पहले सिर्फ पानी पिया. वहीं, अनंत सिंह ने पहले खाना खाने से इंकार कर दिया था.
अनंत सिंह की आंखों पर नहीं दिखा काला चश्मा कोर्ट का आदेश
रविवार सुबह एएसपी लिपि सिंह विधायक अनंत सिंह को दिल्ली से लेकर पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट कड़ी सुरक्षा के बीच बाढ़ कोर्ट में उनकी पेशी हुई. अनंत सिंह के वकील रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस माननीय विधायक को रिमांड में लेना चाहती थी.
कड़ी सुरक्षा के बीच लाए गए अनंत सिंह हालांकि, कोर्ट ने पुलिस की अर्जी खारिज कर दी, जबकि विधायक की तरफ से किए गए अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया. कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेज दिया है.
बाढ़ कोर्ट जाते अनंत सिंह पेशी के दौरान कड़ी सुरक्षा-व्वस्था
सुनवाई के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह को पटना के बेऊर जेल लाया जा रहा है. गौरतलब है कि कोर्ट में पेशी को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. कोर्ट के बाहर और परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई. बाहुबली विधायक की पेशी को लेकर पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा मौके सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे थे. वहीं कोर्ट में रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनात की गई.