बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 साल बाद एक मंच पर मोदी-नीतीश, जमकर की इक-दूजे की तारीफ - sankalp rally

पटना में एनडीए की संकल्प रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने बिहार में विपक्ष के महागठबंधन को महामिलावट वाला गठबंधन करार दिया और साथ ही लोगों से महामिलावट वाले गठबंधन से दूर रहने को कहा.

मंच पर बोलते नरेंद्र मोदी

By

Published : Mar 3, 2019, 7:07 PM IST

पटना: एनडीए की संकल्प रैली में पीएम मोदी और सीएम नीतीश एक दूसरे की तारीफ में कसीदे गढ़ते नजर आए. संपर्क रैली में पीएम मोदी ने लोगों से एक बार फिर मजबूत सरकार बनाने की अपील की. इधर नीतीश कुमार ने भी बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत का भरोसा जताया.

गांदी मैदान से अमित वर्मा की रिपोर्ट

नमो का विपक्ष पर निशाना
पटना में एनडीए की संकल्प रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने बिहार में विपक्ष के महागठबंधन को महामिलावट वाला गठबंधन करार दिया और साथ ही लोगों से महामिलावट वाले गठबंधन से दूर रहने को कहा.

कांग्रेस ने दिया धोखा, अब चौकिदार चौकन्ना है
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष ने देश का बुरा हाल कर दिया था, उन्होंने कहा कि आपको धोखा देने का कांग्रेस ने कोई मौका नहीं छोड़ा लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि अब जो चौकीदार है. वह पूरी तरह चौकन्ना है, और देश पर हमला बोलने वाले और देश की ओर आंख उठाने वाले को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगा.

मोदी-नीतीश ने एक दूसरे की तारीफ की
पीएम ने मंच से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार को पुराने दौर से नए दौर में लाने का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने संबोधन में प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की.

राम विलास ने की तारीफ
बीजेपी और जदयू के अलावा लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. अपने संबोधन में रामविलास पासवान ने कहा कि अब देश को भरोसा हो गया है कि मोदी का सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 156 इंच का है.

खचाखच भरा गांधी मैदान
बता दें कि संकल्प रैली के दौरान गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. इस दौरान सुरक्षा की जबरदस्त व्यवस्था की गई थी जिसके कारण रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details