पटना: एनडीए की संकल्प रैली में पीएम मोदी और सीएम नीतीश एक दूसरे की तारीफ में कसीदे गढ़ते नजर आए. संपर्क रैली में पीएम मोदी ने लोगों से एक बार फिर मजबूत सरकार बनाने की अपील की. इधर नीतीश कुमार ने भी बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत का भरोसा जताया.
नमो का विपक्ष पर निशाना
पटना में एनडीए की संकल्प रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने बिहार में विपक्ष के महागठबंधन को महामिलावट वाला गठबंधन करार दिया और साथ ही लोगों से महामिलावट वाले गठबंधन से दूर रहने को कहा.
कांग्रेस ने दिया धोखा, अब चौकिदार चौकन्ना है
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष ने देश का बुरा हाल कर दिया था, उन्होंने कहा कि आपको धोखा देने का कांग्रेस ने कोई मौका नहीं छोड़ा लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि अब जो चौकीदार है. वह पूरी तरह चौकन्ना है, और देश पर हमला बोलने वाले और देश की ओर आंख उठाने वाले को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगा.