पटना:जिले के छात्रों और मॉडलों ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ लद्दाख सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. कारगिल चौक पर हुई इस श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर सुशांत सिंह राजपूत और शहीद वीर जवानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.
पटना में मॉडल और छात्रों ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि - शहीद
छात्रों और मॉडलों ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ लद्दाख सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.
इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन पटना के मॉडल दीपू राज ने किया. सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश और बिहार का एक सूरज हमलोगों से दूर चला गया. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने चांद पर रहने के लिए जमीन खरीदी थी, वह आत्महत्या नहीं कर सकता. उसकी संस्थागत हत्या करवाई गई है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने इसके लिए एक दिन का राजकीय शोक तक घोषित नहीं किया. यह बिल्कुल समझ से परे है. वहीं उन्होने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
चीन के सामान का करें बहिष्कार
सभा में मौजूद लोगों ने लद्दाख सीमा पर शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवान देश के लिए लगातार अपनी शहादत दे रहे है. हमें भी अपना कर्तव्य दिखाते हुए चीन के सामानों का बहिष्कार करना चाहिए.