पटना:राजधानी पटना का चर्चित मोना रॉय हत्याकांड (Mona Rai Murder Case) का खुलासा सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल ने कर दिया है. 12 अक्टूबर की शाम दो बाइक सवार अपराधियों ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के दाम नगरी मोर के नजदीक स्थित मोना रॉय के घर के गेट पर ही उसे गोलियों से भून दिया था. इस घटना के 5 दिनों के बाद इलाज के दौरान मोना राॉय की मौत हो गई थी. मामले में संलिप्त एक अपराधी को पुलिस ने आरा से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-पटना में बेखौफ अपराधी, घर के बाहर मॉडल को बेटी के सामने मारी गोली
इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया है कि अनीता देवी से मॉडल बनी मोना रॉय के पीछे की कहानी काफी लंबी है. लगभग 9 सालों से अनीता उर्फ मोना रॉय का संबंध राजू राय नाम के एक जमीन के ब्रोकर से था और हाल के दिनों में यह संबंध और गहरा बनता गया. जब राजू राय, मोना रॉय के नाम अपनी जमीन और संपत्ति करने लगा तो यह बात राजू राय की पत्नी शारदा देवी और उसके बेटे को नागवार गुजरी और इन्हीं लोगों ने मिलकर मोना रॉय की हत्या की साजिश रच डाली.
यह भी पढ़ें-बिहार: मॉडल मोना राय की अस्पताल में मौत
पुलिस ने बताया कि अनीता देवी शादी शुदा थीं. पिछले 9 साल से राजू राय के साथ मॉडल का संबंध था. पहले दोनों अगल-बगल ही रहते थे इसलिए इनकी नजदीकियां बढ़ती चली गई. मोना रॉय और राजू बिल्डर के घरवालों को दोनों के संबंध के बारे में पता था. सभी 9 साल से इस संबंध को झेल रहे थे. लेकिन बीते कुछ समय से मोना रॉय के परिवार का सारा खर्चा राजू ब्रोकर उठा रहा था. कैश भी दे रहा था, अलग से फ्लैट ले रखा था, उसका भी किराया दे रहा था. हाल फिलहाल में उसने मोना रॉय के नाम पर एक जमीन भी खरीदी थी. ये बातें राजू राय की पत्नी शारदा देवी को नागवार गुजर रही थी.