बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: मोबाइल छिनतई गिरोह का सदस्य चढ़ा भीड़ के हत्थे, पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती - पूर्णिया की खबर

पिटाई से बेसुध चोर ने बताया कि इससे पहले वह मुंबई में काम करता था. मगर लॉकडाउन की अवधि में काम चल जाने से उसे वापस गांव लौटना पड़ा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात चोर गिरोह के सदस्यों से हुई. और वह उनके गैंग में शामिल हो गया.

घायल
घायल

By

Published : Dec 5, 2020, 9:43 AM IST

पूर्णियाः रात में सुनसान सड़कों का फायदा उठाकर छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का एक सदस्य देर रात भागने के क्रम में भीड़ के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पूरी घटना पूर्णिया के खुश्की बाग की है. जहां एक चोर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह छिनतई गैंग के इस चोर की जान बचाई.

चोर की भीड़ ने की धुनाई
बताया जाता है कि छिनतई की इस घटना को अंजाम देने शातिर बदमाश दो बाइक पर सवार होकर 6 लोगों के साथ आए थे. घटना के बाद 5 साथी बाइक पर सवार होकर भाग गए. जबकि शातिर गैंग का एक चोर पकड़ा गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी. आरोपी का नाम प्रेम कुमार बताया जा रहा है. इसकी पहचान सहरसा जिले के सोनवर्षा निवासी के रूप में हुई है.

देखें रिपोर्ट

लॉकडाउन ने किया मजबूर
पिटाई से बेसुध चोर ने बताया कि इससे पहले वह मुंबई में काम करता था. मगर लॉकडाउन की अवधि में काम चल जाने से उसे वापस गांव लौटना पड़ा था. कुछ दिनों तक खाली बैठने के बाद एक ट्रक के खलासी की नौकरी पकड़ी. मगर तंगी की बात बताकर बगैर तनख्वाह दिए दो हफ्तों के भीतर नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

प्रेम कुमार ने बताया कि उसकी मुलाकात एक टी शॉप पर चोर गिरोह के सदस्य से हुई. जिसके जरिए वह मोबाइल छिनतई और बाइक चोरी गैंग में शामिल हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details