बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलने का हक नहीं- मिथिलेश तिवारी - कांग्रेस

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रेमचंद मिश्रा के पास सबूत है तो वे कोर्ट में जाने के लिए स्वतंत्र हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर कोर्ट भ्रष्टाचारियों पर उचित कार्रवाई करेगी. भ्रष्टाचारी चाहे किसी भी पार्टी के हों बीजेपी कभी बचाव नहीं करती.

पटना
पटना

By

Published : Mar 18, 2020, 12:07 AM IST

पटना:बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने मंत्री नंदकिशोर यादव परकांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा के कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अच्छे से जानती है कि भ्रष्टाचारियों का साथ देने वाली पार्टी कौन है और कौन सी पार्टी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने वाली है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रेमचंद्र मिश्रा जिस तरह से बिहार में घोटालों की बात करते हैं, निश्चित तौर पर यह बात पूरी तरह से बेबुनियाद है.

'कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर बोलनेका हक नहीं'
उन्होंने कहा कि अगर विधान पार्षद के पास सबूत है तो वह कोर्ट में जाने के लिए स्वतंत्र हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर कोर्ट भ्रष्टाचारियों पर उचित कार्रवाई करेगी. भ्रष्टाचारी चाहे किसी भी पार्टी के हों बीजेपी उनका संरक्षण कभी नहीं करती. साथ ही कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके कई पूर्व मंत्री और वित्त मंत्री भी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. निश्चित तौर पर ऐसी पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलने का हक ही नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कांग्रेसी नेता का आरोप निराधार'
आगे बोलते हुए बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में कांग्रेस भ्रष्टाचारी पार्टी आरजेडी के साथ खड़ी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भ्रष्टाचार जगजाहिर है. कांग्रेस आरजेडी का साथ दे रही है, इस प्रकार हम उनकी नीति को समझ सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम ही फालतू बयानबाजी करना है. कांग्रेसी नेता का आरोप निराधार है, क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details