पटना: मिसेज इंडिया 2019 की रनर अप डॉ. नाजियाका एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके समर्थकों में गजब का उत्साह दिखा. समर्थकों ने उन्हें फूल-माले से लाद दिया. नाजिया पटना के अनीसाबाद की रहने वाली हैं. समर्थकों का उत्साह देख डॉक्टर नाजिया ने कहा कि मैं इस पल को कभी नहीं भूल पाऊंगी.
पटना: मिसेज इंडिया रनर अप का जोरदार स्वागत, बोलीं- बिहार की बेटियां ऊंची उड़ान भड़ने को तैयार - लगन और हिम्मत
नाजिया ने कहा कि अगर लगन और हिम्मत हो तो उम्र किसी सफलता की मोहताज नहीं होती. उन्होंने कहा कि बिहार बदल रहा है और बिहार की बेटियां ऊंची उड़ान भड़ने को तैयार है.
उम्र सफलता की मोहताज नहीं होती
उन्होंने कहा कि अगर लगन हो और हिम्मत हो तो उम्र किसी सफलता की मोहताज नहीं होती है. इस तरह की प्रतियोगिता में मैं पहले से ही भाग लेती आ रहीं हूं. इस बार मिसेज इंडिया में रनर अप तक पहुंचने का मौका मिला है और अगली बार मैं कोशिश करूंगी कि जीत हासिल कर लूं.
परिवार से मिला हिम्मत और हौसला
उन्होंने कहा कि मेरी इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने की ख्वाहिश है और इसको लेकर मेरा परिवार हमेशा मेरा हिम्मत और हौसला बढ़ाता रहा है. बिहार बदल रहा है और बिहार की बेटियां ऊंची उड़ान भड़ने को तैयार है.