पटना: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में अव्यवस्था चरम पर है. यहां सुविधाओं का अभाव है. सिर्फ मरीज ही नहीं, डॉक्टर्स, नर्स और कर्मियों को भी रोजाना काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. आम दिनों में तो समस्या फिर भी कम होती है. लेकिन, बारिश के समय में पानी घुसने से परेशानी दोगुनी हो जाती है.
PMCH: इमरजेंसी वार्ड के नर्सिंग रूम में जल जमाव, नर्सों को हो रही परेशानी - नर्सों के रूम में जल जमाव
अस्पताल में इस कुव्यवस्था के कारण नर्सों के बीच काफी गुस्सा है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन नर्सों और कर्मियों पर तनिक भी ध्यान नहीं देता है.
कीड़े-मकोड़ों के बीच करना पड़ रही गुजारा
पीएमसीएच के इमरजेंसी मेडिकल वार्ड में बने नर्सों के रूम का भी हाल बेहाल है. नर्सों के कमरे में जल जमाव हो गया है. गंदा पानी जमा होने से बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक कई नर्सें बीमार भी हो चुकी हैं. समस्या इस कदर है कि पानी में कीड़े-मकोडे़ तैरते साफ दिख जा रहे हैं. ऐसे में नर्स कैसे गुजारा कर रहीं होंगी, अंदाजा लगाया जा सकता है.
नजरअंदाज किए जाने से नर्सों में आक्रोश
अस्पताल में इस कुव्यवस्था के कारण नर्सों के बीच काफी गुस्सा है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन नर्सों और कर्मियों पर तनिक भी ध्यान नहीं देता है. ऐसे में मरीजों की सेवा करने वाली नर्सों को अब आज खुद बीमार होने का भय सता रहा है. मालूम हो कि यह हाल पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड का है. ऐसे में सहज ही जनरल वार्डों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.