पटना:पाटलिपुत्र से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार डॉ. मीसा भारती लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. यहां 19 मई को यानी आखिरी चरण में मतदान होना है. यहां डॉ. मीसा भारती का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव से है.
2014 लोकसभा चुनाव में मीसा भारती ने कांटें की टक्कर दी थी. लेकिन, बहुत कम अंतर से वो हार गई थी. पिछली लड़ाई में पराजय झेलने वाली मीसा भारती इस बार जीत का दावा कर रही हैं.
एनडीए को बताया जुमलबाजों की पार्टी
मीसा भारती ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि इस बार पाटलिपुत्र की जनता किसी झांसे में नहीं आएगी और उनकी जीत होगी. मीसा भारती ने कहा कि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने जनता को गुमराह किया था. जो वादे किए गए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ. सिर्फ झूठा प्रचार-प्रसार करके लोगों का वोट लिया गया. इसबार लोग सतर्क हैं. वह धोखा नहीं खाने वाले हैं.
मीसा भारती से बात करते ईटीवी संवाददाता मौके पर किया लालू यादव को याद
वहीं जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या आपके दोनों भाई एक साथ आपके लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इस पर मीसा भारती ने कहा कि दोनों मेरे भाई हैं. तेजस्वी और तेजप्रताप पार्टी के प्रमुख नेता हैं और दोनों विधायक भी हैं. वे दोनों जरूर मेरे लिए प्रचार करेंगे. वहीं लालू यादव के बारे में मीसा भारती ने कहा कि इस चुनाव में लालू यादव का नहीं होना बहुत खल रहा है. जब भी चुनाव प्रचार के लिए निकलती हूं तो मुझे हर आदमी में लालूजी नजर आते हैं. मीसा ने कहा कि लोगों का पूरा आशीर्वाद हमारे साथ है. इस बार जनता झूठ बोलने वालों को सबक सिखाएगी और पाटलिपुत्र में राष्ट्रीय जनता दल की जीत होगी.
बता दें कि पाटलिपुत्र में पिछली बार भी डॉ. मीसा भारती और रामकृपाल यादव के बीच मुकाबला था. 2014 में करीब 50000 मतों से रामकृपाल यादव की जीत हुई थी. इस बार फिर पाटलिपुत्र से यही दोनों प्रत्याशी मैदान में हैं.