पटना (मसौढ़ी):पटना-गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर अपराधियों ने जीआरपी पुलिस की गश्ती टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें एक जीआरपी पुलिस जवान को गोली लग गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद सिपाही को इलाज के लिए मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां जवान का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime News: अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग और रोड़ेबाजी
रेल पुलिस पर अपराधियों ने की फायरिंग: अपराधियों का मनोबल इन दिनों बढ़ते ही जा रहा है. ऐसे में पटना गया रेलखंड के नादौल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म गश्ती कर रही जीआरपी पुलिस पर अपराधियों ने हमला बोलते हुए गोली चला दी, जिसमें एक पुलिस जवान को बाएं हाथ में गोली लगी है. जिसे आनन-फानन में इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी जवान का नाम दिलीप कुमार है.
"नदौल के प्लेटफार्म संख्या दो पर पुलिस जवान गश्ती कर रही थी. उसी समय मोबाइल स्नेचर गैंग ने पुलिस पर हमला बोल दिया और गोली चला दी. इसमें कोई जवान जख्मी हुए हैं. गोली चलाने वाली की पहचान हो गई है, जो बैरम चौक के जटहु गैंग है."- मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, जीआरपी तारेगना, मसौढ़ी
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस: तारेगना जीआरपी पुलिस द्वारा नदौल रेलवे प्लेटफार्म पर बढ़ते आपराधिक घटना को देखते हुए वहां पर पुलिस की पेट्रोलिंग की जाती थी. ऐसे में मोबाइल छीनने वाले गैंग ने पुलिस की गश्ती टीम पर हमला कर दिया. करीब तीन से चार की संख्या में अपराधी थे. उन्होंने पुलिस को देखते ही गोली चला दी. जो सीधे जाकर एक जवान के हाथ में लग गई. फिलहाल घायल जवान का इलाज मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी में जुट गई है.