बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में उच्चकों ने युवती से मोबाइल छीना, भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर की धुनाई - etv bharat news

पटना के जगदेव पथ पर युवती का मोबाइल छीनकर भाग रहे उच्चके को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई (Miscreant Beaten Up by Mob in Patna) की. हालांकि इस दौरान आरोपी किसी तरह लोगों के चंगुल से निकलकर भागने में सफल रहा.

Miscreant Beaten Up by Mob in Patna
पटना में उच्चकों ने युवती से मोबाइल छीना

By

Published : Dec 27, 2021, 8:13 PM IST

पटना:राजधानी पटना में इन दिनों मोबाइल और चेन छिनतई के मामले में बढ़ोतरी हुई है. हौसला बुलंद उचक्के राजधानी की सड़कों पर छिनतई की घटनाओं (Snatching Incident in Patna) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जगदेव पथ का है. जहां घर लौट रही युवती से बाइक सवार उच्चके मोबाइल छीनकर भागने (Miscreants Snatched Mobile from Girl in Patna) लगे. इसके बाद युवती ने शोर मचाया और आसपास के लोगों ने दौड़ाकर एक बदमाश को पकड़ लिया. दूसरा भागने में सफल रहा. वहीं, लोगों ने पकड़े गये उच्चके की जमकर पिटाई की. हालांकि इस दौरान दूसरा आरोपी भी लोगों को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें-बेगूसरायः घर में घुसकर कांग्रेस नेता की बहू को मारी गोली, बेटे को भी किया घायल

जानकारी के मुताबिक, कुंभरार की रहने वाली एक युवती अपने भाई के साथ निजी अस्पताल से इंटरव्यू देकर घर लौट रही थी. इस दौरान जब वह जगदेव पथ पर पहुंची, तभी बाइक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल छीनकर भागने लगे. इसके बाद पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर लोगों ने बदमाशों को खदेड़ा और एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा.

देखें वीडियो

इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने आरोपी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा. इस दौरान आरोपी लोगों के चंगुल से कई बार भागने का प्रयास किया, लेकिन लोग उसे भागने नहीं दे रहे थे. उसकी सड़क पर ही जनकर धुनाई की गयी. हालांकि इसके बाद आरोपी मौका मिलने पर अपनी जान बचाकर किसी तरह लोगों के चंगुल से भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें- Crime in Buxar: अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details