पटना: राजधानी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के लाला टोली निवासी अंकित कुमार लापता हो गया है. इस घटना में लेकर पुलिस में ममला दर्ज करवाया गया है. लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं, अंकित के परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
पटना: लापता अंकित का अभी तक नहीं चल सका पता, परिजनों ने किया प्रदर्शन - patna latest news
खाजेकलां थाना क्षेत्र के लाला टोली निवासी अंकित कुमार रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. इसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
बताया जाता है कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के लाला टोली स्तिथ हंस राज की ढयोरी इलाके से 16 वर्षीय अंकित कुमार रहस्मय ढंग से लापता 1 जुलाई को अचानक गायब हो गया था. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया.
छानबीन में जुटी पुलिस
लापता अंकित के परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है. उनका कहना है कि अंकित को गायब हुए 10 दिन से अधिक हो गए. लेकिन पुलिस को अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. उन्होंने पुलिस पर मामले को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है. हलांकि इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.