बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव करीब आते ही बीजेपी को आई जनता की याद, फिर से शुरू करेगी 'सहयोग कार्यक्रम' - चुनावी तैयारियों में जुटी पार्टियां

बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा है कि सहयोग कार्यक्रम काफी समय पहले शुरू हुआ था. उस समय यह नियम से किया भी जाता था क्योंकि जन सरोकार ही बीजेपी की पहचान है.

मंत्री विनोद नारायण झा
मंत्री विनोद नारायण झा

By

Published : Dec 10, 2019, 4:33 PM IST

पटना:अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही तैयारी में जुट गई हैं. एक ओर नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा कर रहे हैं. तो वहीं, अब बीजेपी को भी जनता की याद आने लगी है. महीनों से बंद पड़े 'सहयोग कार्यक्रम' की बीजेपी ने मंगलवार को एकबार फिर शुरुआत की है.

मंत्री विनोद नायारण झा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के निर्देश पर बीजेपी कोटे के मंत्री अब कार्यालय में 'सहयोग कार्यक्रम' करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी के मंत्री हर रोज आम लोगों की शिकायतें सुनेंगे. मंत्री चाहे जिस भी विभाग का हो लेकिन, वो सभी की शिकायतें सुनेंगे.

ये भी पढ़ें:नागरिकता संशोधन बिल को लेकर JDU में दो फाड़, प्रशांत किशोर के ट्वीट का RJD ने किया समर्थन

कार्यक्रम में आई रुकावट पर दी सफाई
बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा है कि सहयोग कार्यक्रम काफी समय पहले शुरू हुआ था. उस समय यह नियम से किया भी जाता था क्योंकि जन सरोकार ही बीजेपी की पहचान है. लेकिन, चुनाव और तमाम कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण सहयोग कार्यक्रम शिथिल पड़ गया था. अब दोबारा से इसकी शुरुआत की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details