पटना : कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उसके बारे में जो विस्तृत जानकारी दी है, उसके हिसाब से बिहार को कितना लाभ मिलेगा. इस पर बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक से हमारे संवाददाता अविनाश ने खास बातचीत की. मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार पैकेज से सबसे अधिक लाभान्वित वाला प्रदेश होगा, लेकिन बैंकों का रवैया पहले से बिहार के प्रति ठीक नहीं है, उस पर केंद्र सरकार को ध्यान देना होगा.
उद्योग मंत्री श्याम रजक बोले- बिहार को तभी मिलेगा लाभ जब बैंक करेगा सहयोग - minister shyam rajak
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार को यदि विशेष राज्य का दर्जा पहले मिला होता, तो आज स्थिति कुछ दूसरी होती. आज भी हमारी मांग विशेष राज्य के दर्जे की समाप्त नहीं हुई है.
'लाभ मिलना तय'
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार को यदि विशेष राज्य का दर्जा पहले मिला होता, तो आज स्थिति कुछ दूसरी होती. आज भी हमारी मांग विशेष राज्य के दर्जे की समाप्त नहीं हुई है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, खादी, मिथिला पेंटिंग सहित कई क्षेत्रों में अपार संभावना है, लेकिन पैसे की कमी थी. अब केंद्र सरकार ने जो आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, उससे इस क्षेत्र को लाभ मिलना तय है. मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं, उसमें से 77000 की स्किल मैपिंग करायी गयी है.
प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
श्याम रजक ने कहा कि बिहार के लिए मानव संसाधन एक बड़ी पूंजी है. हमारे पास रॉ मैटेरियल है और बड़ी आबादी उपभोक्ता के रूप में है. पैकेज की घोषणा के बाद श्याम रजक ने कहा कि विभाग के सभी जीएम की 15 मई को बैठक बुलाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी और इस पैकेज से कैसे लाभ दिया जाए, उस पर टास्क दिया जायेगा. श्याम रजक ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्तमान चुनौती को अवसर के रूप में लेने का जो सलाह दिया है, उस पर विभाग काम कर रहा है. वहीं श्याम रजक ने विशेष पैकेज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया.