मंत्री श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर किया पलटवार पटना:छपरा जहीरली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. बीजेपी के विधान मंडल के सदस्यों ने आज विधानसभा परिसर में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर धरना दिया. जिसपर जेडीयू के नेता कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बीजेपी धरना पर मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो आरोप नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) लगा रहे हैं, वो विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्हें सदन के नियमावली का ज्ञान है सब कुछ जानते हैं, किस प्रकार से सदन चलता है.
ये भी पढ़ें-Chhapra Hooch Tragedy: NHRC की दूसरी टीम DG के नेतृत्व में बिहार पहुंची, शराब कांड की करेगी जांच
'विधानसभा अध्यक्ष के रूप में ज्ञान भी बांटते रहे. अब सदन से बाहर ज्ञान बाटेंगे तो उस बयान में क्या दम है?, उसका कोई मतलब नहीं है. ज्ञानी आदमी सदन में जनता और बिहार के लोगों की बात चतुराई से रखता है. सदन नियमावली से ही चलता है. यदि नियावाली के तहत आए रहते तो उनकी बात सुनी जाती. सत्ता पक्ष के सदस्यों या विपक्ष के सदस्य जिन्होंने नियम के तहत प्रश्न रखे हैं, उनके प्रश्नों का उत्तर हुआ है.'- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना :जदयू नेता श्रवण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सदन चलने नहीं देना चाहते हैं, इस लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय गीत नहीं होने पर श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी के लोगों को बताना चाहिए कि देश की आजादी में उनका कितना योगदान है कुछ लोगों का भी नाम गिना दें. गौरतलब है कि छपरा में कथित रूप से जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टीमृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है.
विधानसभा परिसर में BJP का प्रदर्शन : बुधवार को भाजपा के नेताओं ने विधानसभा परिसर में मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. पार्टी नेताओं की मांग है कि सरकार जब तक उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेगी, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. इस पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और जदयू नेता श्रवण कुमार ने भाजपा पर पलटवार किया है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब पूरे देश में सिर्फ धरना प्रदर्शन ही करेगी. उससे कुछ होने वाला नहीं है.
छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत :गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 73 लोगों की जान जा चुकी है. सरकारी आंकड़ों में 38 लोगों की मौत बताई गई है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी बात पर अड़े हुए हैं कि जो पिएगा, वो मरेगा. दूसरी तरफ एनएचआरसी की टीम बिहार दौरे पर है, जो छपरा जहरीली शराब कांड (Bihar Hooch Tragedy) की जांच करेगी.