पटना: संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बाढ़ राहत को लेकर विपक्ष जो मुद्दा उठा रहा है, वह गलत है. विपक्ष को सदन में भी हमने कई बार कहा था कि कहीं भी अगर कोई समस्या है तो सरकार का ध्यान उधर आकृष्ट करवाएं, लेकिन विपक्ष के सदस्यों ने किसी भी तरह के मुद्दे को सदन में नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि अभी जिस तरह की बातें विपक्ष के लोग कर रहे हैं. वह निराधार है.
श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग अपने हिसाब से पूरे बिहार में जहां पर बाढ़ आई है, वहां बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद कर रहा है. मंत्री ने कहा कि जिन जगहों पर जरूरत है, वहां पर कम्युनिटी किचन भी चलाया जा रहा है. साथ ही जिन क्षेत्रों में पानी कम हो गई है, वहां पर राहत सामग्री भेजे जा रहे हैं.
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार का बयान मंत्री ने किया दावा नहीं है कोई दिक्कत
मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि उत्तर बिहार में जो प्रभावित जिले हैं वहां पर किसी भी तरह की दिक्कत आपदा प्रबंधन विभाग नहीं कर रहा है. लोगों को सारी सहूलियत दी जा रही है और समय से राहत सामग्री सभी जगह पहुंच रहा है. मंत्री ने कहा कि बाढ़ राहत के लिए राशि की घोषणा की गई है और वह भी बाढ़ पीड़ितों को मिलना शुरू हो गया है.
'जरूरत पड़ी तो केंद्र से मांगी जाएगी सहायता'
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अभी राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए सब काम कर रही है. अगर जरूरत पड़ेगी तो केंद्र सरकार से भी सहायता मांगी जाएगी. श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में सब कुछ ठीक-ठाक है. बाढ़ नियंत्रण से लेकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का काम जिन विभागों को मिला है, वह सही से काम कर रहे हैं. विपक्ष अगर कुछ भी आरोप लगा रहा है तो वह गलत है.