बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियमावली के तहत सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है विपक्ष: श्रवण कुमार

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष नियमावली के तहत सदन की कार्यवाही को चलने देना नहीं चाहता है.

minister shravan kumar
minister shravan kumar

By

Published : Mar 13, 2021, 2:24 PM IST

नियमावली के तहत सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है विपक्ष: श्रवण कुमार

पटनाः भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय के मामले को लेकर विपक्ष के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामाकिया. इस मामले को लेकर लगातार सदन की कार्यवाही बाधितहो रही है. इसपर जदयू नेता और बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष के रवैए पर सवाल खड़े किए हैं.

"विधानसभा की कार्यवाही नियामवली से चलता है, अगर कोई सदस्य किसी बात को नियम के अंतर्गत लाएंगे तो इसका समाधान किया जाएगा. लेकिन विपक्ष बस हंगामा करना चाहते हैं वे नियम से नहीं चलना चाहते हैं. उनके अनुसार वे जो कह या कर रहे हैं उसे ही वे सही समझते हैं."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार

समय आने पर पूरे मामले पर सफाई देगी सरकार
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष नियमावली के तहत सदन की कार्यवाही को चलने देना नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मसले पर जवाब देने के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष का रवैया नकारात्मक है. जदयू नेता ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है.

ये भी पढ़ेःराजद विधायकों का राजभवन मार्च, बोले तेजस्वी- JDU और BJP का दफ्तर हो गया है विधानसभा

विपक्षी सदस्य नहीं चलने देना चाहते सदन की कार्यवाही
भाजपा नेता और बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री के मामले को विपक्ष ने तूल दे दिया है. मंत्री के इस्तीफे को लेकर सड़क से सदन तक विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्ष के सदस्य जहां सदन नहीं चलने देने पर आमदा हैं वहीं सत्तापक्ष की ओर से विपक्ष पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details