पटना:शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से एक के बाद एक कड़े फैसले लिए जा रहे हैं. ताजा फैसला शिक्षकों को स्कूल से 15 किलोमीटर के एरिया में ही रहने का शपथ पत्र देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही व्हाट्सएप पर अब छुट्टी नहीं मिलेगी यह आदेश भी दिया गया है.
केके पाठक को मिला मंत्री शीला मंडल का समर्थन: शिक्षकों में केके पाठक के फैसले से जहां नाराजगी है तो वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने केके पाठक के फैसलों पर चुप्पी साध ली है तो वहीं जदयू मंत्री शीला मंडल ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फैसलों का समर्थन किया है. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा पहले यह लगातार आरोप लगता था कि शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं. अब सारी चीजों को ठीक करने की कोशिश हो रही है.
"कई शिकायतें टीचर्स को लेकर थी. स्कूल से समय से पहले निकल जाते हैं, शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे हैं. उन सब को ठीक करने के लिए कुछ ना कुछ फैसला तो लेना ही पड़ेगा. बेसिक चीज को ठीक तो करना ही पड़ेगा."- शीला मंडल, परिवहन मंत्री, बिहार