नई दिल्ली/पटना: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक बार फिर दो बिहारी मजदूरों की हत्या (Murder of Two Bihari Laborers) का घृणित कार्य किया है. आतंकियों की गोली का शिकार होकर एक मजदूर जख्मी भी है.
यह भी पढ़ें-घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, CM नीतीश ने उपराज्यपाल को फोनकर जताई चिंता
आतंकियों ने हद पार करने की हिमाकत की है. देश की सेना उसे बख्शेगी नहीं. जम्मू- कश्मीर में बिहार के मजदूरों की हत्या आतंकियों की कायराना हरकत है. मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. बता दें कि जम्मू कश्मीर में सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर कश्मीरियों की हत्या कर रहे हैं. 11 दिन में चार बिहारियों की हत्या कर दी गई है. कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या की है. एक शख्स घायल हो गया. आतंकियों ने घर में घुसकर हत्या की है.
श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को भी निशाना बनाया गया था. जम्मू कश्मीर में भागलपुर के विरेंद्र पासवान की भी हत्या कर दी गई थी. रविवार की घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की है. मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद भी नीतीश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-कश्मीर में मारे गए लोगों के आश्रितों को नौकरी दे नीतीश सरकार: चिराग पासवान