बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव: पटना टू बनारस.. महिलाओं ने निकाली 600 किलोमीटर की कार रैली - etv bharat

आजादी के अमृत महोत्सव पर शाहनवाज हुसैन और नारायण साह ने कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली पटना से 600 किलोमीटर दूर बनारस तक जाएगी. इस रैली में सिर्फ महिलाएं ही शामिल हैं.

अमृत महोत्सव
अमृत महोत्सव

By

Published : Oct 29, 2021, 12:40 PM IST

पटनाःआजादी की75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के दौरान नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए समाजसेवी संस्था द्वारा कार रैली का आयोजन किया गया. रैली को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण साह और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़ेःदरभंगा: 'अमृत महोत्सव' के तहत SSB की साइकिल रैली दिल्ली के लिए रवाना

पहली बार स्पोर्ट्स कार रैली जो कोविड-19 महामारी के बाद बिहार से प्रस्थान कर रही है, जिसमें 25 गाड़ियां सम्मिलित हैं. यह गाड़ी पटना से 600 किलोमीटर दूर बनारस तक जाएगी. यह 2 दिनों की रैली है. इस कार रैली में प्रतिभागी महिलाएं हैं. इस कार रैली के साथ टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एक टीका रथ भी साथ-साथ चलेगा. जिससे टीकाकरण को बढ़ावा मिलेगा और साथ-साथ जो लोग टीकाकरण में भाग लेंगे, उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

देखें वीडियो

कार रैली में भाग लेने वाली महिलाओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा. जिसमें बेस्ट कपल, बेस्ट डेकोरेटेड कार, यंगेस्ट नेविगेटर और यंगेस्ट ड्राइवर का अवॉर्ड सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को दिया जाएगा. बता दें कि नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा काफी कदम उठाए जा रहे हैं. उसी कड़ी में आज एक समाज सेवी संस्था ने पटना से बनारस तक कार रैली का आयोजन किया.

ये भी पढ़ेंःआजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन, ITBP के जवानों ने निकाली साइकिल रैली

दरअसल आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अमृत महोत्सव 75 सप्ताह तक पूरे देश में मनाया जाएगा. यह काम भारत सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. बिहार में भी कला संस्कृति विभाग का नोडल विभाग इस कार्य के लिए नामित है. इसी कड़ी में कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने एक वेब पोर्टल का उद्घाटन भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details