पटना: जल संसाधन मंत्रीसंजय झा ने मंगलवार को मंत्रालय का कामकाज संभाला. कैबिनेट की बैठक के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान संजय झा ने कहा कि हर खेत को पानी पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
नीतीश कुमार का किया आभार व्यक्त
बिहार जैसे कृषि प्रधान और बाढ़ से प्रभावित होने वाले राज्य में जल संसाधन का सुसंगत और सुविचारित उपयोग राज्य के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. ऐसे महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री के रूप में बिहार की सेवा करने का पुन: अवसर प्रदान करने के लिए संजय झा ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हृदय से आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन विभाग, देखें पूरी लिस्ट
योजनाओं को तेजा से बढ़ाया गया आगे
पिछले वर्षों में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गहन अनुभव, कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में जल संसाधन विभाग ने सिंचाई और बाढ़ प्रबंधन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया था. बाढ़ से सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शुरू किया था.
सिंचाई और बाढ़ से सुरक्षा की महत्वपूर्ण योजनाओं, खासकर माननीय मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट 'हर खेत को पानी' को समय से और पारदर्शिता के साथ पूरा करना मेरी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर होगा.-संजय झा, जल संसाधन मंत्री
रबड़ डैम का निर्माण
धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों गया, बोधगया, राजगीर और नवादा में पेयजल संकट दूर करने के लिए गंगा जल को समय से पहुंचाना है. इसके साथ ही दुनियाभर के श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र विष्णुपद मंदिर (गया) के पास सालो भर फल्गू नदी का कम से कम दो फीट पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही बिहार के पहले रबड़ डैम का निर्माण समय से पूरा कराना जल संसाधन मंत्री के रूप में प्राथमिकताओं में शामिल होगा. बिहार में पहली बार शुरू हुई ये अनूठी योजनाएं माननीय मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और बिहार के चहुमुखी विकास के प्रति दृढ़संकल्प के परिणाम हैं.