पटना:बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) की स्थिति है. 26 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन सबके बीच पंचायत चुनाव(Panchayat Elections) को लेकर तैयारियां चल रही है. चुनाव आयोग (Election Commission) आज औपचारिक तौर पर पंचायत चुनाव को लेकर घोषणा करेगी और घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लग जाएगा.
यह भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election 2021: मुखिया, सरपंच, वार्ड पार्षद चुनाव के लिए आप इन्हीं 'छापों' पर डालेंगे वोट
पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. चुनाव आयोग की ओर से आज पूरी रूपरेखा सामने रख दी जाएगी. बिहार सरकार ने भी पंचायत चुनाव को लेकर तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. बाढ़ को देखते हुए पंचायत चुनाव चरणबद्ध तरीके से कराने को लेकर मंथन किया जा चुका है.
आपको बता दें कि पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान तो हो चुका है लेकिन किस चरण में कहां चुनाव कराए जाएंगे इसकी घोषणा आज होनी है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग एलान करेगी.
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर बिहार सरकार तैयार है. बाढ़ को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा.